parts of the sentences

parts of the sentences(वाक्य के भाग )

Table of Contents

Hello students! I’m Murli, your teacher, and friend from engishspoken.com. Today, I’m going to teach you parts of the sentences.

आज हम बात करने वाले है sentence और उसके parts (भागो) के बारे में ,जैसा की हम जानते हे एक वाक्य कई शब्दों से मिलकर बना होता है। इन प्रत्येक शब्दों को अलग अलग भागो में बाटा गया है। और प्रत्येक शब्द एक निश्चित क्रम में होते हे। 

हर वाक्य को दो भागो में बाटा जा सकता है। Each sentence is divided into two parts

Subject (उद्देश्य)

Predicate (विधेय) 

lets understand with Example :-

Radhika is writing a letter. राधिका एक पत्र लिख रही है। 

she was at home. वह घर पर थी। 

Divyansh had been watching  TV since morning. दिव्यांश सुबह से टीवी देख रहा था। 

ऊपर दिए गए वाक्यों को देखे तो स्पष्ट हो जाता है की Radhika, She, Divyansh  subject है। radhika पत्र लिखने का काम कर रही है। दूसरे वाक्य को देखे तो subject She कुछ कर नहीं रहा है बल्कि जगह के बारे में बता रहा है जहा सब्जेक्ट She है। तीसरे वाक्य में subject है divyansh जो टीवी  देखने का काम कर रहा है इसलिए Radhika, She, Divyansh  subject है। और बाकि बचे word predicate है जिसमे main verb, helping verb तथा object भी है।  

Subject (उद्देश्य)⇒parts of the sentences

वाक्य में जिसके विषय में कुछ कहा जाये या जो कुछ काम करता है उसे Subject (उद्देश्य) कहा जाता है। Subject (उद्देश्य) भी अलग अलग तरह के हो सकते है The subject is the one whom/which we talk about or the one who performs an action.

1. noun ⇒ the man, boy, girl, ram, Shyam, Sita, Gita, etc

2. pronoun he, she, it, they, this, that, these, those, we, etc.

3. Qualifier⇒ determiner, adjective, adjective phrases + noun 

parts of the sentence

Predicate (विधेय) ⇒parts of the sentences

वाक्य में Subject के विषय में या Subject के बारे में जो कुछ भी कहा जाता है उसे Predicate (विधेय)कहा जाता है। Predicate भी अलग अलग तरह के हो सकते है 

1. Verb

(A) helping verb  (B) main verb

2.  Object

(A) Direct object (B) Indirect object

3. Complement

आईये Examples की सहायता से समझते हे। 

the man was very old.

Mohan is going to Dehli.

She will come here.

A beautiful girl calling her friend.

she was writing a letter.

इन वाक्यों में The man, Mohan, She, A beautiful girl, She, Subject है। तथा बचे हुवे सभी word Predicate (विधेय)है। 

more useful posts 

All tense

 

One thought on “parts of the sentences”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.