
All uses of it in Hindi(इट के सभी प्रयोग हिंदी में )
Table of Contents
use of it in Hindi
दोस्तों स्वागत हे आपका एक और नये आर्टिकल use of it (इट का प्रयोग) में आज हम पड़ेंगे It का प्रयोग कब ,कँहा और कैसे किया जाता हे। ऐसे सेंटेंस जिनमें subject की कमी होती है उनमे सब्जेक्ट के जगह पे There या फिर It का प्रयोग किया जाता है। There के प्रयोग के बारे हम पिछले पोस्ट पढ़ चुके है, अब हम It के बारे में पड़ेंगे और जानेगे की इसका प्रयोग कब ,कँहा और कैसे किया जाता हे।
It का हिंदी अर्थ “यह” होता है। और This का अर्थ भी “यह” होता है। दरअसल It और this दोनों का हिंदी अर्थ “यह” ही होता है पर इनके यूज़ में थोडा अंतर होता है।
It = यह (for non-living things )
this =यह (for non-living & living things )
यह के लिए This का प्रयोग निर्जीव और सजीव दोनों के साथ किया जाता है जबकि It का प्रयोग केवल निर्जीव के साथ किया जाता है।
It & This both are almost same in usage but the difference is: this is used for both for non-living & living things but It is used only for non-living things
for Example:-
- यह एक किताब है।
- This is a book.
- यह एक किताब है।
- It is a book.
- यह एक घडी है।
- This is a watch.
- यह एक घडी है।
- It is a watch.
1. It’ as a subject (‘It’ का प्रयोग subject की तरह) use of it in Hindi
किसी भी वाक्य की शुरुआत दिन यानी Day से नहीं हो सकती। अगर वाक्य की शुरुआत ‘आज’, ‘कल’, ‘परसों’ आदि से हो तो ‘It’ का प्रयोग Subject की तरह किया जाना चाहिए। जैसे – आज सोमवार है।, कल छुट्टी थी। आदि।
अगर हम कहें कि आज सोमवार है। तो हमारा अंग्रेज़ी में ये कहना कि Today is Monday गलत होगा। बजाय इसके हमें It को Subject की तरह प्रयोग करना होगा और कहना होगा ‘It is Monday today’.
No Sentence can start with any day i.e. Monday, Sunday, Yesterday, etc. If I say “Today is Monday”, it’s an incorrect sentence; rather I need to say ‘It is Monday today. Basically ‘it’ is to be used as a subject if any day is mentioned.
Example: ( उदाहरण )
- आज सोमवार है। – It is Monday today.
- कल रविवार था। – It was Sunday yesterday.
- कल छूटी है। It is a holiday tomorrow.
- आज मेरा जन्मदिन है-It is my birthday today.
- परसों दशहरा था। – It was Dussehra the day before yesterday.
- बुधवार का दिन था। – It was Wednesday.
-
समय हो चूका है/गया है (Has been) use of it in Hindi
-
समय हो चूका था/गया था (Had been)
दोस्तों ऐसे वाक्य जिसमे किसी समय का जिक्र किया जाये और वाक्य के अंत में चूका है, गया है, चूका था, गया था लगा रहे तो ऐसे वाक्यों में It का प्रयोग subject के रूप में किया जाता है तथा sentence में tense के अनुसार Has been या had been का उपयोग किया जाता है।
ऐसे वाक्यों में ‘It’ का प्रयोग Subject की तरह होता है।
‘It’ is used as a subject in such kind of sentences
Example:-
- दो दिन हो गये हैं। It has been 2 days.
- दो साल हो चुके हैं। It has been 2 years
- कई साल हो चुके थे। It had been many years.
- तीन दिन हो गये हैं। – It has been two days.
- पांच साल हो चुके हैं। – It has been five years.
- कई दिन बीत चुके हैं। – It has been many days.
- दश दिन हो चुके हैं। – It has been ten days.
- करीब चार घंटे हो गये हैं। – It has been about four hours.
- सात घंटे हो चुके थे। It had been 7 hours.
अगर इस तरह केSentences में इस बात का भीवर्णन हो की दिया गया समय किसे लग रहा है, मुझे, उसे, तुम्हे, राम को आदि तो ऐसे वाक्यों को ऐसे बनाते हैं- use of it in Hindi
- मुझे दश दिन हो गये हैं। – It has been 10 days to me.
- उसे तीन घंटे हो चुके हैं – It has been three hours to him.
- राम को 10 साल हो गया है – It has been 10 years to Ram.
- उसे तीन साल हो चुके थे। – It had been three years to him.
- मुझे एक दिन हो गया था। It has been a day to me.
- मुझे दो दिन हो गये हैं। It has been 2 days to me.
- राम को 6 साल हो गये है। It has been 6 years to Ram.
- सीता को 5 महीने हो चुके हैं। It has been 5 months to Seeta.
- मुझे 3 साल हो गये थे। It had been 3 years to me.
3. समय लगना, समय हो चुका होना use of it in Hindi
‘Take’ as a verb (‘Take’ का प्रयोग verb की तरह)
‘It’ as a subject (‘It’ का प्रयोग subject की तरह)अगर वाक्य में ‘Subject’ नहीं है तो ‘It’ का प्रयोग ‘Subject’ की तरह किया जाना चाहिए।
If there is no subject in the sentence then ‘It’ can be used as a Subject.
Example: ( उदाहरण )
no Subject
- दो मिनट लगते हैं।
- It takes two minutes.
- दो मिनट लग रहे हैं।
- It is taking two minutes.
- दो मिनट लग चुके हैं।
- It has taken two minutes.
- दो मिनट लगे।
- It took two minutes.
- दो मिनट लग रहे थे।
- It was taking two minutes.
- दो मिनट लग चुके थे।
- It had taken two minutes.
- दो मिनट लगेंगे।
- It will take two minutes.
- दो मिनट लग सकते हैं।
- It can take two minutes.
- दो मिनट लगने चाहिए।
- It should take two minutes.
- दो मिनट पक्का लगने चाहिए।
- It must take two minutes.
with Subject use of it in Hindi
- मुझे दो मिनट लगते हैं।
- I take two minutes. / It takes two minutes to me.
- मुझे दो मिनट लग रहे हैं।
I am taking two minutes. / It is taking two minutes to me. - राम को 10 मिनट लगने चाहिए।
Ram should take 10 minutes. / It should take 10 minutes to Ram.
अगर हमे समय किसी कार्य को करने में लग रहा है ,तो हम कार्य का जिक्र भी sentence में करते है।
मिलने में – To meet
आने में – To come
जाने में – To go
पहुँचने में – To reach
Example:( उदाहरण )
-
- पहुंचने में 2 मिनट लगते हैं। It takes 2 minutes to reach.
- मुझे पहुंचने में 2 मिनट लगते हैं। I take 2 minutes to reach./ It takes me 2 mins to reach.
- राम को पहुंचने में 2 मिनट लगते हैं। Ram takes 2 minutes to reach.
- तुमसे मिलने में कई साल लगेंगे। It will take many years to meet you.
- तुमसे मिलने में मुझे कई साल लगेंगे। I will take many years to meet you.
- वहाँ पहुंचने में पापा को 10 मिनट लगे। Dad took 10 minutes to reach there.
- खाना खाने में मुझे कितना समय लगा ? How much time did I take to eat the food?
- खाना खाने में कितना समय लगा ? How much time did it take to eat the food?
- मुझे आपको पढ़ाने में काफी वक्त लगेगा। I will take lots of time to teach you.
- ये करने में मुझे दस दिन से ज़्यादा लगे। I took more than 10 days to do this.
4. बारिश होना (Rain) या ओले पडना(Hail) के साथ It का प्रयोग Subject की तरह किया जाता है। use of it in Hindi
‘It’ as a subject & Rain/Hail as a verb
- आज बारिश होनी चाहिए। – It should rain today.
- सुबह से बारिश हो रही है। -It is raining since morning.
- सुबह से ओले पड़ रहे हैं।-It has been hailing since morning.
- बारिश हुई।-It rained.
- कल बारिश हुई।-It rained yesterday
must Read More useful article
- forms of the verb
- list of adjective
- list of collective noun
- english vocabulary
- essay on Diwali
- wonders of science essay
- proverbs with Hindi meaning
- imperative sentences
- kinds of noun
- use of can
- simple sentences
Welcome! I’m Murli and I hope you like the website. Please contact me if you have any questions or comments
One thought on “use of it in Hindi”